28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के खिलाफ प्रेसिडेंसी में छात्रों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ममता बनर्जी पहली बार प्रेिसडेंसी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, लेकिन इस प्रथम दौरे के समय ही उनको छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाये गए थे, जिसमें ‘ सीएम यू आर […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद ममता बनर्जी पहली बार प्रेिसडेंसी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, लेकिन इस प्रथम दौरे के समय ही उनको छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री के खिलाफ यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाये गए थे, जिसमें ‘ सीएम यू आर नाॅट वेलकम ‘ लिखा हुआ था. मुख्यमंत्री के आने से पहले राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी प्रेिसडेंसी में गये थे. मगर छात्रों के हंगामे की वजह से वह कॉलेज कैंपस में घुस नहीं सके. ममता बनर्जी कॉलेज कैंपस में घुसी तो छात्रों का क्रोध और भी बढ़ गया.

छात्रों ने नारा लागया कि, पैसों से प्रेिसडेंसी को खरीदा नहीं जा सकता. उन लोगों ने काला झंडा भी दिखाया. आईसी और एसएफआई ने ये पोस्टर यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगाये गए हैं. 10 अप्रैल प्रेिसडेंसी में जो हमला हुआ था, इसके बारे में भी पोस्टर में लिखा गया है. ‘ 10 अप्रैल नही भूले, नही भूलेंगे’. गौरतलब है कि 10 अप्रैल 2013 को प्रेिसडेंसी में हमला हुआ था और इस घटना में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

प्रेिसडेंसी विवि के लिए 118 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा
प्रेिसडेंसी यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत काला झंडा दिखा कर व उनके खिलाफ नारे के साथ हुआ है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूनिवर्सिटी के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. प्रेिसडेंसी विवि में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यूनिवर्सिटी के नये कैंपस बनाने की घोषणा की और इसके लिए 118 करोड़ रुपये देने का एलान किया.
शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विवि की कुलपति अनुराधा लोहिया को 30 करोड़ रुपये का अनुदान विकास के लिए दिया. इसके साथ ही सीएम ने प्रेसीडेंसी में लाइब्रेरी के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की. अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र में सबका समान अधिकार है और सबको अपनी बात कहने का हक है. गौरतलब है कि प्रेिसडेंसी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलकत्ता यूनिवर्सिटी पहुंची और उसके 125 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कलकत्ता यूनिवर्सिटी बंगाल के नवजागरण का पीठस्थल है, इसलिए आज यहां आने के बाद उनको गर्व महसूस हो रहा है. हमलोगों की शिक्षा, संस्कृति, भाषा व इतिहास ने हमें गौरव प्रदान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें