उस दौरान पुलिस एवं सीआपीएफ के जवान वहां पहुंचे और माओवादी होने के संदेह पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इिनमें निर्मला विश्वास भी शामिल है.
निर्मला विश्वास नदिया जिले की रहनेवाली है एवं माओवादी के रूप में वह पश्चिम बंगाल पुलिस के मोस्ट वांटेड की सूची में है. इस घटना को लेकर असम पुलिस पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस के साथ संपर्क कर रही है.