इस बैठक में वाम मोर्चा नेता रोबिन देव ने मुख्य चुनाव आयुक्त से राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की तारीख को बढाने की मांग की. साथ ही अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम दर्ज करने को लेकर असुविधा एवं छीटमहल इलाके में मतदाता पंजीकरण का मुददा उठाया. वहीं भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने आयुक्त से अनुरोध किया की जिन लोगों का नाम किसी कारण से मतदाता सूची से हटाया गया है अथवा जिनका नाम दर्ज नहीं हो सका है उन लोगों को आयोग कारण बताओ सूचना प्रेषित करने की व्यवस्था करे. साथ ही उन्होंने नाम दर्ज करने में राजनीतिक दलों की दखलअंदाजी को रोकने की अपील की.
Advertisement
पांच जनवरी को वोटर सूची जारी करेगा आयोग
कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सभी दलों के मतदाता पहचान पत्र एवं आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई. इस बैठक में […]
कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मददेनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में सभी दलों के मतदाता पहचान पत्र एवं आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई. इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता सुब्रत बख्शी, मेयर शोभन चटर्जी, भाजपा के उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी तथा वाम मोर्चा की ओर से रोबिन देव समेत अन्य नेता व चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
इस अवसर पर चुनाव आयोग की ओर से एक निर्देशिका भी जारी की गई. जिसमें मतदाता पंजीकरण व संशोधन समेत अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख तय की गयी है.
एसआरइआर 2016 के मुताबिक
1. ड्राफ्ट पब्लिकेशन ऑफ रोल: 01 सितम्बर, 15
2. मतदाता सूची में संशोधन व आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 01 से 18 सितम्बर तक
3. ग्राम सभा व स्थानीय स्तर पर नाम सत्यापन करने की तिथि: 03 से 10 सितम्बर तक
4. विभिन्न राजनीतिक दलों की आपत्तियों पर विचार करने के लिए विशेष कैम्पेन: 06 से 13 सितम्बर तक
5. अंतिम रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन की तारीख : 05 जनवरी 2016
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement