19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट करने के आरोप में महिला गिरफ्तार

हावड़ा. सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम के एक प्रोफाइल पर अश्लील तसवीर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. हावड़ा पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी महिला को कोलकाता के गरियाहाट थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे हावड़ा के अदालत में पेश किया गया. जहां से जज […]

हावड़ा. सोशल साइट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम के एक प्रोफाइल पर अश्लील तसवीर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. हावड़ा पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी महिला को कोलकाता के गरियाहाट थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे हावड़ा के अदालत में पेश किया गया.

जहां से जज ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, बाद में अन्य अदालत से उसे जमानत मिल गयी. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था. हैकरों ने श्री बनर्जी के फेसबुक वॉल पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था. अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला का नाम कोयल घोष है. वह पेशे से डब्ल्यूबीसीएस ऑफिसर है. बेलूड़ थाना के बेलूड़ बाजार इलाके में रहती है. अतिन बनर्जी नामक एक शख्स से उसका विवाह हुआ था. किसी कारणवश साल 2005 से दोनों अलग रह रहे थे. हालांकि, बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अब भी तलाक नहीं हुआ है. फिलहाल अतिन, आरोपी महिला देबदृता चटर्जी के साथ रहता है. वह अफ्रीकी देश केन्या में किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.
पीड़िता कोयल घोष ने 16 जून 2015 को बेलूड़ थाने में सोशल साइट्स के उसके प्रोफाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो व धमकी भरे संदेश पोस्ट करने की शिकायत दर्ज करावायी. मामले की जांच में जुटी हावड़ा साइबर सेल की पुलिस उक्त आइपी एड्रेस के जरिये आरोपी महिला तक पहुंची. इसके बाद गरियाहाट से आरोपी महिला देबदृता चटर्जी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल फोन व सीम कार्ड बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि फेक आइडी के जरिये आरोपी महिला ने अश्लील फोटो सोशल साइट्स पर पोस्ट किया. आरोपी महिला द्वारा उक्त करतूत के पीछे क्या कारण है इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि, माना जा रहा है कि बदनाम करने की मंशा से ऐसा किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें