Advertisement
नितुड़िया प्रखंड कार्यालय में मना कन्याश्री दिवस
नितुरिया. पूरे राज्य के साथ-साथ नितुरिया प्रखंड कार्यालय में भी शुक्रवार को कन्याश्री दिवस मनाया गया. इसके समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक पूर्ण चन्द्र बाउरी ने दीप प्रज्विलत कर किया. पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, प्रखंड विकास अधिकारी सरददुति चौधरी, थाना प्रभारी साधन बनर्जी एडीओ परिमल बर्मन, कर्माध्यक्ष शेख रशीद, दीपक बाउरी, […]
नितुरिया. पूरे राज्य के साथ-साथ नितुरिया प्रखंड कार्यालय में भी शुक्रवार को कन्याश्री दिवस मनाया गया. इसके समारोह का उद्घाटन स्थानीय विधायक पूर्ण चन्द्र बाउरी ने दीप प्रज्विलत कर किया. पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, प्रखंड विकास अधिकारी सरददुति चौधरी, थाना प्रभारी साधन बनर्जी एडीओ परिमल बर्मन, कर्माध्यक्ष शेख रशीद, दीपक बाउरी, मुमताज बेगम, विभिन्न स्कूल के शिक्षक व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
ब्लॉक परिसर में ही एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. इसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गए थे. बीडीओ श्री चौधरी ने कहा कि ‘कन्याश्री प्रकल्प’ पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ था. अपनी सफलता के कारण ही यह परियोजना पूरे देश के लिए मॉडल बन गयी है. इस प्रकल्प से छात्रओं का आत्मबल काफी बढा है. इस प्रकल्प से बाल विवाह पर भी रोक लगाने में काफी सहयोग मिला है. कन्याश्री प्रकल्प से गरीब छात्रओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी मदद मिल रही है.
पंचायत समिति अध्यक्ष श्री यादव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस प्रकल्प को सराहना करते हुए कहा कि पुरु लिया जिले के निवासियों के लिए यह गर्व की बात है की कन्याश्री प्रकल्प के तहत पुरे राज्य में लगे बैनर में नितुरिया की छात्रओं की तस्वीर है.
विधायक श्री बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी का विकास के प्रति लगातार लगाव रहा है. उनकी मेहनत से ही इसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं. विकास के हर क्षेत्र में पश्चिम बंगाल देश के लिए रोल मॉडल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement