Advertisement
तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
मालदा : जमीन को लेकर दो दलों में झड़प चार घायल कांग्रेस नेता गिरफ्तार घटनास्थल पर पहुंचीं सावित्री मित्रा मालदा. खेती के दौरान जमीन विभाजन को लेकर दो राजनीतिक पार्टी के बीच हुए संघर्ष में एक राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गयी, वहीं संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. आज […]
मालदा : जमीन को लेकर दो दलों में झड़प
चार घायल
कांग्रेस नेता गिरफ्तार
घटनास्थल पर पहुंचीं सावित्री मित्रा
मालदा. खेती के दौरान जमीन विभाजन को लेकर दो राजनीतिक पार्टी के बीच हुए संघर्ष में एक राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गयी, वहीं संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गये. आज सुबह साढ़े छह बजे के आसपास मानिकचक थानांतर्गत धरमपुर ग्राम पंचायत के तोराबालीटोला गांव में कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के बीच संघर्ष की घटना घटी. मृतक तृणमूल कार्यकर्ता का नाम अनवर हुसैन (25) है.
वहीं, घायल तृणमूल कार्यकर्ता मसिदुर हुसैन की हालत गंभीर है. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत अनवर हुसैन का कांग्रेसियों ने हंसूआ से गला काट दिया था. बाकी घायलों में मृतक के पिता मसीरुल हुसैन (55) व मां ताहुरा बीबी (45) शामिल हैं. इसके अलावा घायल कांग्रेस कार्यकर्ता महिबुल हुसैन का इलाज मानिकचक ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मसिरुल हुसैन के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता महिबुल हुसैन का काफी दिनों से जमीन के विभाजन को लेकर विवाद चल रहा था. मसीरुल हुसैन की पत्नी व पंचायत समिति की सदस्य ताहुरा बीबी का कहना है कि तीन महीने पहले जमीन की नपाई कर व जमीन का बंटवारा हो गया था और बीच में 10 पीलर लगाने का काम किया गया था.
स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता महिबुल हुसैन ने पीलरों को उखाड़ कर फेंक दिया था और हमारी जमीन पर नीम के 10 पौधे लगा दिये थे. इसी बात को लेकर सोमवार रात को दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ. स्थानीय लोगों के सामने महिबुल ने कहा था कि सुबह होते ही वह नीम के पौधे हटा देंगे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष की घटना घटी.
ताहुरा बीबी ने बताया कि संघर्ष शुरू होते ही महिबुल व उसके पिता हुसैन शेख ने उनके बेटे की पीट पीट कर व हंसूआ से सिर को धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इलाजरत महिबुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है.बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पूरे परिवार की हत्या का प्लान था : सावित्री मित्रा
तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या की खबर मिलते ही विधायक तथा राज्य की पुनर्वासन मंत्री सावित्री मित्रा घटनास्थल पर पहुंची. उनका कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद से ही अनवर हुसैन के परिवार पर कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार हमला चला रहे हैं. जमीन के विभाजन की बात सिर्फ बहाना है. असल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे परिवार की हत्या करने का प्लान बनाया है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है.
गुटबाजी को ढकने की कोशिश कर रही है तृणमूल : कांग्रेस
इस बीच, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत मिश्रा का कहना है कि जिन लोगों ने हमला किया है और जो लोग हमले के शिकार हुए हैं, वे सभी तृणमूल कांग्रेस के आदमी हैं. इसमें कांग्रेस का कोई शामिल नहीं है. अपनी गुटबाजी को ढकने के लिए कांग्रेस पर बेबुनियाद आरोप लगाये जा रहे हंै. उन्होंने कहा िक इलाके में कांग्रेस की लोकप्रियता से तृणमूल डर गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement