19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के बहाने अपनी नाकामी छुपा रहीं सीएम

कोलकाता : राज्य में बाढ़ के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराने के मुख्यमंत्री के आरोप ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि डीवीसी द्वारा अतिरिक्त मात्र में पानी छोड़ने के कारण राज्य को बाढ़ की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. […]

कोलकाता : राज्य में बाढ़ के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराने के मुख्यमंत्री के आरोप ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि डीवीसी द्वारा अतिरिक्त मात्र में पानी छोड़ने के कारण राज्य को बाढ़ की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री के इस बयान की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी डीवीसी पर इलजाम लगा कर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही हैं. श्री चौधरी ने कहा कि हकीकत तो यह है कि राज्य सरकार बाढ़ पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह विफल रही है. राहत व बचाव कार्य लोगों तक पहुंचाने में भी यह सरकार सक्षम नहीं दिख रही है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने राज्य के कई बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया, जहां-जहां भी वह गये, लोग राज्य सरकार के कामकाज से नाराज नजर आये. हर कोई राहत नहीं मिलने की शिकायत कर रहा है. लोगों को बाढ़ की मुसीबत से बचाने में तृणमूल सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. सरकारी मशीनरी पूरी तरह विफल नजर आ रही है.
लाखों लोग बाढ़ की चपेट में हैं, पर उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैंने काफी पहले यह प्रस्ताव दिया था कि बाढ़ से निबटने के लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ समन्वय कर काम करे. अपनी गलती व नाकामी के लिए डीवीसी को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है.
बाढ़ पर सर्वदलीय बैठक बुलाये सरकार : कांग्रेस
पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और लगभग सौ लोगों की मौत भी हुई है. बाढ़ के मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है और विपक्ष इस मुद्दे को हथियार बना कर सरकार को घेरने का प्रयास भी कर रही है. इस स्थिति के बीच कांग्रेस ने राज्य सरकार को बाढ़ के मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया है.
राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पत्र के द्वारा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को बाढ़ के मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया है. बैठक में राज्य में बाढ़ की स्थिति एवं उससे निबटने के लिए सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा होगी. विपक्ष भी इस समस्या से निबटने के लिए सरकार को अपनी ओर से कुछ राय देने का प्रयास करेगा.
कोलकाता : बंगाल में आयी बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) को जिम्मेदार ठहराया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले भी उन्होंने डीवीसी को ड्रेजिंग और जलाशयों की क्षमता बढ़ाने के बारे में लिखा था, लेकिन दुखद है कि डीवीसी ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया. राज्य सरकार हमेशा डीवीसी के साथ सहयोग करती है, लेकिन वह सहयोग नहीं करते.
वे कारोबार यहां करते हैं और नुकसान भी इस राज्य को ही पहुंचाते हैं. उन्होंने डीवीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल से भी बात की है और उनको एक मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा कि डीवीसी ने दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ दिया. पहले ही यहां बारिश से राज्य की हालत खराब थी और फिर डीवीसी द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गयी.
वज्रपात से मरे लोगों के परिजनों को चार लाख देगी सरकार
कोलकाता : रविवार को हुए वज्रपात से मरे चार लोगों के परिजनों को राज्य सरकार चार-चार लाख रुपये की सहायता करेगी. यह जानकारी राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने दी.
गौरतलब है कि रविवार को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली थानांतर्गत निजात ग्राम में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी थी, घटना के समय वह सभी फुटबॉल खेल रहे थे.
इस हादसे में ग्यारह लोग घायल भी हुए थे. मंगलवार को श्री मल्लिक ने पीड़ित परिवारों के सदस्यों से भेंट की और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. खाद्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
उनके साथ स्थानीय बशीरहाट के सांसद इदरीश अली, सांसद डोला सेन, विधायक निर्मल घोष भी थे. सोमवार को चारों का अंतिम संस्कार किया गया था. उस दिन सांसद इदरीश अली ने निजात ग्राम जा कर पीड़ित परिवारों से भेंट की थी और उन्हें अपनी ओर से दस-दस हजार रुपये सहायता के रुप में दी थी. श्री अली ने कहा कि वह पीड़ित परिवारों के दुख में पूरी तरह शामिल हैं और उनसे जो भी बन पड़ेगा, वह उनकी हर हाल में मदद करेंगे.
श्री अली ने कहा कि हम लोग मदद के लिए रंग व राजनीति नहीं देखते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देखरेख में तृणमूल के सभी नेता व कार्यकर्ता लोगों की मदद व सहायता के लिए हर पल तैयार मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें