Advertisement
डॉ मिश्र को महात्मा गांधी साहित्य सम्मान
कोलकाता : कोलकाता में रहनेवाले देश के जाने-माने ललित निबंधकार और स्वामी रामकृष्ण परमहंस पर बहुचर्चित ग्रंथ ‘कल्पतरु की उत्सवलीला’ के लिए भारतीय ज्ञानपीठ के प्रतिष्ठित मूर्तिदेवी पुरस्कार विजेता साहित्यकार डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान वर्ष 2014 के महात्मा गांधी साहित्य सम्मान से विभूषित करेगा. इस पुरस्कार के लिए डॉ मिश्र […]
कोलकाता : कोलकाता में रहनेवाले देश के जाने-माने ललित निबंधकार और स्वामी रामकृष्ण परमहंस पर बहुचर्चित ग्रंथ ‘कल्पतरु की उत्सवलीला’ के लिए भारतीय ज्ञानपीठ के प्रतिष्ठित मूर्तिदेवी पुरस्कार विजेता साहित्यकार डॉ कृष्ण बिहारी मिश्र को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान वर्ष 2014 के महात्मा गांधी साहित्य सम्मान से विभूषित करेगा.
इस पुरस्कार के लिए डॉ मिश्र का चयन कर संस्थान ने काशी के साथ-साथ कोलकाता का भी मान बढ़ाया है, क्योंकि डॉ मिश्र की उच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही हुई है. उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2014 में प्रकाशित पुस्तकों पर सम्मान एवं पुरस्कारों की घोषणा कर दी गयी है. संस्थान ने सुपरिचित कथाकार काशीनाथ सिंह को भारत-भारती सम्मान देने का एलान किया है. इसके तहत उन्हें पांच लाख रुपये की नगद राशि दी जायेगी.
इसके अलावा संस्थान की ओर से डॉ मिश्र को महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, उपन्यासकार मृदुला गर्ग को लोहिया साहित्य सम्मान, विनोद कुमार शुक्ल को हिंदी गौरव सम्मान, प्रोफेसर अभिराज राजेंद्र मिश्र को पंडित दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान, डॉ रामकृष्ण राजपूत को अवंती बाई साहित्य सम्मान, कर्नाटक हिंदी प्रचार समिति-बेंगलुरू को राजर्षि पुरु षोत्तम दास टंडन सम्मान के लिए चुना गया है.
इन साहित्यकारों को संस्थान की ओर से चार-चार लाख रुपये की नगद इनामी राशि दी जायेगी. इनके अलावा साहित्य भूषण सम्मान से प्रताप दीक्षित, डॉ पुष्पा भारती, राजकृष्ण मिश्र, डॉ रामकठिन सिंह, डॉ रंगनाथ मिश्र सत्य, डॉ रमा सिंह, कमल नयन पांडेय, मोहनदास नैमिशराय, बलराम एवं उमाशंकर सिंह यादव पथिक को सम्मानित किया जाएगा. इन साहित्यकारों को दो-दो लाख रुपये की नगद राशि बतौर इनाम दी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के वर्ष 2014 के सम्मानों के लिए गठित पुरस्कार समिति की बैठक सोमवार को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें सर्वसम्मति से अलग-अलग श्रेणियों के सम्मानों के लिए उक्त साहित्यकारों का चयन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement