23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

हावड़ा. जन-जन की आस्था के केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में स्थित बाबा भोलेनाथ का श्रवण माह महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार भी पूरे श्रवण माह में मंदिर में स्थित देवाधिदेव महादेव की दैनिक पूजा, श्रृंगार, रूद्राभिषेक व जलाभिषेक का आयोजन श्याम रत्न संतोष सिंघानिया के मुख्य यजमानत्व में किया […]

हावड़ा. जन-जन की आस्था के केंद्र श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में स्थित बाबा भोलेनाथ का श्रवण माह महोत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार भी पूरे श्रवण माह में मंदिर में स्थित देवाधिदेव महादेव की दैनिक पूजा, श्रृंगार, रूद्राभिषेक व जलाभिषेक का आयोजन श्याम रत्न संतोष सिंघानिया के मुख्य यजमानत्व में किया गया.

आज श्रवण माह के प्रथम रविवार को सामूहिक कांवड़ यात्र के प्रथम चरण में बंगेश्वर महादेव नया मंदिर से 1500 भक्तों ने सुरेंद्र अग्रवाल, शिवप्रकाश परसरामपुरिया, कपिल अग्रवाल व नारायण टिबड़ेवाल की अगुवाई में कांवड़ उठायी और सलकिया स्कूल रोड, बांधाघाट, सत्यनारायण टेंपल रोड, जेएन मुखर्जी रोड होते हुए श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया.

बारिश व जल जमाव की परवाह किये बिना बाबा भोले की भक्ति में झूमते-नाचते छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े कांवड़िया श्रद्धालुओं ने पूरे यात्र मार्ग के साथ ही संपूर्ण मंदिर प्रांगण को बोल बम के नारों से गूंजा दिया. कांवड़ यात्र के समापन के पश्चात कांवड़ियों ने मंदिर में आयोजित भंडारा प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर के प्रचार प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने बताया कि एक अगस्त से शुरू हुआ श्रज्ञवण माह महोत्सव 29 अगस्त तक कचलेगा, जिसके अंतर्गत श्रवण माह के प्रत्येक रविवार को सामूहिक कांवड़ यात्र का आयोजन किया गया. इस क्रम में नौ अगस्त को भूतनाथ मंदिर (कोलकाता) से, 16 अगस्त को दक्षिणोश्वर काली मंदिर से और 23 अगस्त को बंगेश्वर महादेव (नया मंदिर, हावड़ा) से कांवड़ यात्र निकलेगी, जो घुसुड़ीधाम में आकर बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी. इस बार भी श्रवण माह के प्रत्येक सोमवार 3, 10, 17 व 24 अगस्त को महारुद्राभिषेक का आयोजन मंदिर प्रांगण में प्रात: 10 बजे से संतोष-मंजू सिंघानिया के मुख्य यजमानत्व में होगा. इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण सामूहिक महारुद्राभिषेक का आयोजन है, जो पं. विजय व्यास के सान्निध्य में 108 यजमान दंपतियों द्वारा 16 अगस्त को प्रात: 9 बजे से घुसुड़ीधाम सभागार में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें