28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल व घर में लगी आग

संवाददाता, कोलकाता महानगर के तीन जगहों में रविवार के दिन आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थाना अंतर्गत महात्मा गांधी रोड में रविवार सुबह घटी. यहां एक होटल के कमरे में अचानक आग लगने के कारण पूरे कमरे को काफी क्षति पहुंची है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां […]

संवाददाता, कोलकाता
महानगर के तीन जगहों में रविवार के दिन आग लगने से अफरातफरी मच गयी. पहली घटना मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थाना अंतर्गत महात्मा गांधी रोड में रविवार सुबह घटी. यहां एक होटल के कमरे में अचानक आग लगने के कारण पूरे कमरे को काफी क्षति पहुंची है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक होटल के चौथे तल्ले में स्थित कमरे से अचानक धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. इधर खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस भी पहुंची. तीन इंजनों के साथ मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया. दमकल कर्मियों के मुताबिक कमरे के अंदर शॉट सर्किट के कारण ही धुआं निकलने के साथ आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया, इस आग के कारण कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. दूसरी घटना मानिकतल्ला इलाके के बंगाल केमिकल के पास पूर्वाषा अपार्टमेंट में घटी. यहां एक फ्लैट में रहने वाली महिला ने बताया कि कमरे में वह टीवी देख रही थी, अचानक जोरदार आवाज के साथ टीवी बंद हो गयी और उसके अंदर से धुआं निकलने लगा. इसके बाद दमकल विभाग को इसकी खबर दी गयी. दमकल के एक इंजन के साथ दमकल कर्मियों के पहुंचने के पहले ही फ्लैट के बाकी लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. दमकल विभाग के कर्मियों ने वहां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग में कमरे के अंदर का कुछ हिस्सा नष्ट हुआ है.
तीसरी घटना बऊबाजार इलाके के बक्फ बोर्ड में घटी. दफ्तर के कर्मियों ने बताया कि मदन स्ट्रीट में स्थित बोर्ड ऑफिस के अंदर अचानक धुआं निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. दो इंजनों के साथ दमकल कर्मियों ने वहां पहुंच कर आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया. दमकल कर्मियों के मुताबिक शॉट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस आग में किसी व्यक्ति को क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन आग में दफ्तर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें