22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की पत्नी व बेटे की पिटाई, तोड़फोड़

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व विधायक हरिपद विश्वास की पत्नी, उनके बेटे सहित चार लोगों को पीटने का आरोप तृणमूल के स्थानीय नेता पर लगा है. यह घटना शनिवार रात 10 बजे श्यामनगर के गांगुलीपाड़ा इलाके में हुई. घटना में घायल पूर्व विधायक की पत्नी अपर्णा विश्वास ने […]

कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर में फॉरवर्ड ब्लॉक के पूर्व विधायक हरिपद विश्वास की पत्नी, उनके बेटे सहित चार लोगों को पीटने का आरोप तृणमूल के स्थानीय नेता पर लगा है. यह घटना शनिवार रात 10 बजे श्यामनगर के गांगुलीपाड़ा इलाके में हुई. घटना में घायल पूर्व विधायक की पत्नी अपर्णा विश्वास ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल नेता के नेतृत्व में 40 तृणमूल समर्थकों का एक दल उनके बेटे अमलान विश्वास को खोजते हुए घर में घुस आये.

घर में अमलान और उसके दो साथी थे. आरोप है कि समर्थकों ने बांस और डंडे से अमलान की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर वे उसे उसे मारना -पीटना आरंभ कर दिया. बेटे को बचाने के लिए वह प्रयास की, लेकिन उन्होंेने बांस और डंडे से उन पर भी हमला कर उनका सिर फोड़ दिया. घटना स्थल पर मौजूद उनके बेटे के दो मित्र ने बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, इनमें स्थानीय कांग्रेस नेता रणबीर घोष के हस्तक्षेप करने उन्होंने बांस और डंडे से उस पर भी हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. विधायक की पत्नी अपर्णा विश्वास और कांग्रेस नेता रणबीर घोष को गंभीर अवस्था में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भरती किया गया है.

विधायक की पत्नी अपर्णा विश्वास ने आरोप लगाया कि तृणमूल समर्थक उनके बेटे को मारने के लिए आये थे. घटना की शिकायत जगदल थाने में दर्ज की गयी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणबीर घोष ने बताया कि पूर्व विधायक का बेटा अमलन उनका मित्र है. वे अमलन और विधायक की पत्नी पर बांस और डंडा से हमला होते देख उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कर्मियों ने उन पर भी बांस और डंडा से हमला कर सिर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल सभी तृणमूल कार्यकर्ता को वे पहचानते हैं. उन्होंने घटना में शामिल तृणमूल कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं, पूर्व विधायक के बेटे अमलन ने बताया कि उनका किसी से कोई झमेला नहीं हुआ था. तृणमूल समर्थकों ने अचानक आकर उन पर और उनकी मां पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके पिता 18 साल से विधायक थे, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी को कुछ नहीं बोला था. वहीं फॉरवर्ड ब्लॉक के विधायक हरिपद विश्वास ने बताया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनकी पत्नी, बेटे और उनके बेटे के दो मित्र को मारा-पीटा है.

दूसरी ओर भाटपाड़ा के स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक और उनके परिवार के लोग तृणमूल के विरुद्ध मारपीट करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक हरिपद विश्वास का बेटा शनिवार को शराब पीकर अपने पड़ोसी से झगड़ा किया था. पड़ोसियों से विवाद के दौरान तर्क -वितर्क के बाद यह घटना घटना हुई थी. उन्होंने घटना में कोई राजनीतिक हाथ होने की इनकार किया. दूसरी ओर रविवार को फारवार्ड ब्लॉक के नेता अस्पताल जाकर घायल पूर्व विधायक के पत्नी के साथ मुलाकात की. इस संबंध में फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता हफीज आलम ने बताया कि 21 जुलाई को शहीद दिवस में मुख्यमंत्री की सभा के बाद से विरोधी दल और प्रतिवादी नेता पर हमला किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें