वहां नौ दिनों तक रहने के बाद रविवार को अपने घर लौट आये. अब मां लक्ष्मी उनकी पूजा अर्चना करेंगी. उलटा रथ यात्रा ब्रिगेड परेड ग्राउंड से निकल कर धर्मतल्ला, लेलिन सरनी, मौलाली, सीआइडी रोड, सेवन प्वाइंट क्रॉसिंग तथा शेक्सपियर सरनी होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचा.
इस दौरान हरे राम. हरे कृष्णा.कृष्णा. कृष्णा हरे हरे.. के नाम का जाप करते तथा नृत्य कर झूमते हुए दिखे श्रद्धालु. भक्तों द्वारा मनोरम झांकी भी निकाली गयी थी. उलटा रथ को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ सड़क के किनारे लगी हुई थी. राधारमन ने बताया कि नौ दिनों तक ब्रिगेड ग्राउंड में भगवान की पूजा अर्चना और उनके दर्शन की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान काफी भक्तों ने वहां पहुंच कर दर्शन किया.