27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर-फैमिली कांसेप्ट को बढ़ाना चाहती है सरकार

लंदन की रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स के साथ होगा समझौता फैमिली मेडिसिन पर दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी राज्य सरकार कोलकाता : डॉक्टर-फैमिली कांसेप्ट को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हरसंभव प्रयास में जुटी हुई हैं. इसके लिए वह फैमिली मेडिसिन पर दो वर्ष का डिप्लोमा […]

लंदन की रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स के साथ होगा समझौता
फैमिली मेडिसिन पर दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी राज्य सरकार
कोलकाता : डॉक्टर-फैमिली कांसेप्ट को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हरसंभव प्रयास में जुटी हुई हैं. इसके लिए वह फैमिली मेडिसिन पर दो वर्ष का डिप्लोमा कोर्स शुरू करना चाहती हैं. अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने लंदन की रॉयल कॉलेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर्स (आरसीजीपी) के साथ समझौता करने का फैसला किया है.
अपने लंदन दौरे के समय राज्य के स्वास्थ्य सचिव मलय कुमार दे, आरसीजीपी के साथ होनेवाले समझौते के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे. प्राथमिक हेल्थ केयर सेवा को बेहतर करने के लिए राज्य सरकार फैमिली फिजिशियन कांसेप्ट को बढ़ाना चाहती है. फिलहाल ज्यादातर फैमिली फिजिशियन के पास एमबीबीएस डिग्री है.
गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में राज्य सरकार ने आरसीजीपी के साथ तकनीकी समझौता करते हुए फैमिली मेडिसिन पर एक वर्ष का फेलोशिप शुरू किया था, एमबीबीएस डिग्री प्राप्त चिकित्सकों के लिए ही केवल मान्य है.
यह फेलोशिप करनेवालों को वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस व आरसीजीपी दोनों ही संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान करती है. इस एक वर्ष के फेलोशिप में एनेस्थेसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पेडियाट्रिक्स, नियोनाटोलॉजी, आर्थोपेडिक्स व ट्रौमा केयर के संबंध में जानकारी दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें