सिलीगुड़ी. सीमा सुरक्षा बल की 98वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार रात जलपाईगुड़ी जिले के मानिकगंज बीओपी के निकट से पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है.
ये लोग बांग्लादेश से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाय चोर तस्कर इनलोगों को बांग्लादेश से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करा रहे थे. बीएसएफ को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वहां दबिश दी गयी. मौके से सभी तस्कर भागने में कामयाब हो गये.
जो पांच बांग्लादेशी पकड़े गये हैं, वे हिंदू हैं. बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि यह पांच सदस्य मूल रूप से दो परिवार के हैं और रोजी-रोटी की तलाश में भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इनसे पूछताछ की जा रही है.