22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन दौरा: उद्योगपतियों व औद्योगिक चेंबर संग बैठक में मुख्यमंत्री की अपील पेश करें बंगाल की बेहतर छवि

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे को लेकर दोनों ओर से तैयारियां जोरों पर है. लंदन दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को फिर राज्य के उद्योग जगत, औद्योगिक चेंबर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने उनके साथ जानेवाले सभी प्रतिनिधियों से बंगाल को […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन दौरे को लेकर दोनों ओर से तैयारियां जोरों पर है. लंदन दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को फिर राज्य के उद्योग जगत, औद्योगिक चेंबर, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने उनके साथ जानेवाले सभी प्रतिनिधियों से बंगाल को वहां बेहतर तरीके से पेश करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बंगाल में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए निवेश जरूरी है, इसलिए वह लंदन दौरे पर जा रही हैं.

गौरतलब है कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां के निवेशकों को बंगाल में शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगी. इसके साथ ही माइनिंग व रिनिवेबल एनर्जी क्षेत्र में भी निवेश की संभावनाओं से ब्रिटिश कंपनियों को अवगत कराया जायेगा.
हालांकि, गुरुवार को हुई इस बैठक में आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका व अंबुजा ग्रुप के हर्ष नेवटिया उपस्थित नहीं रहे. ये दोनों उद्योगपतियों मुख्यमंत्री द्वारा बनायी गयी औद्योगिक समिति के सदस्य हैं. बैठक में पैटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया उपस्थित रहे. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों का फल राज्य को मिलेगा, वह इस दौरे को लेकर पूरी तरह आशावादी हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरे से यहां निवेश में वृद्धि होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री इस दौरान ब्रिटिश सीइओ के साथ बैठक करेंगी.
उसके बाद यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के कार्यालय में वह ब्रिटिश सीइओ के साथ भी उनकी बैठक होगी. 26 जुलाई को सीएम हाउस ऑफ लॉर्डस के बैरोनेस फ्रांसेस डीसूजा व भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से भी मिलेंगी. इसके बाद 27 जुलाई को सीएम वहां यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल व फिक्की की ओर से आयोजित होनेवाली बैठक में हिस्सा लेंगी और वहां की कंपनियों को बंगाल में निवेश की संभावनाओं के विषय में जानकारी देंगी. 28 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर समझौता करेंगी. 29 जुलाई को एशिया हाउस में निदेशकों के साथ बैठक करेंगी और इसके बाद इंडियन हाई कमीशन द्वारा आयोजित रिसेप्शन में हिस्सा लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें