कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में तीन मंजिली इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर जाने से इलाके के लोगों में कुछ समय के लिए दहशत व्याप्त था. घटना बड़ाबाजार थाना अंतर्गत 171/ए महात्मा गांधी रोड में गुरुवार सुबह की है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे बड़ाबाजार थाने के अधिकारियों को लोगों ने बताया कि तीन मंजिली इस इमारत का अधिकतर हिस्सा काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हालत में था.
मरम्मत कराने के लिए मकान मालिक के अलावा निगम कर्मियों को भी काफी बार कहा गया, लेकिन मकान का मरम्मत नहीं हुआ. बारिश के कारण जजर्र हालत में होने के कारण इसका एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया. घटना की जानकारी पाकर निगम अधिकारी भी वहां पहुंचे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है, लेकिन पुलिस के मुताबिक इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ. कुछ देर बार निगम कर्मी मलबे को हटाने में जुट गये.