कोलकाता: लंदन दौरे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक की. हालांकि यह बैठक मुख्यमंत्री ने राज्य में नयी विकासशील योजनाओं पर चर्चा करने के लिए बुलायी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक के दौरान राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य के आपदा प्रबंधन कार्यो पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बाढ़ या किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय जो राहत सामग्री प्रदान की जाती है, उसकी गुववत्ता काफी खराब होती.
विशेष कर राहत कार्य के दौरान जो कपड़े वितरित किये जाते हैं, वह अच्छे नहीं होते हैं. राहत कार्य के लिए राज्य सरकार पर्याप्त मात्र में राशि खर्च कर रही है, इसलिए उन्होंने इसकी गुणवत्ता को और बेहतर करने पर जोर दिया. उनके इस आरोप को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच का निर्देश दिया और राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद अहमद खान को भी इसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.