हुगली. हावड़ा-बर्दवान कार्ड लाइन में बेलमुड़ी रेलवे स्टेशन के निकट संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बुधवार की सुबह शव की मौजूदगी की सूचना मिलते ही कुमारकुंडू जीआरपी के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में ले जाने पर व्यक्ति के मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतक के पास से कूचबिहार तृणमूल कांग्रेस का एक बैच बरामद किया गया. इधर तृणमूल कांग्रेस समर्थक के शव बरामदगी की सूचना मिलते ही कूचबिहार जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक रवींद्रनाथ घोष, राज्य के वन विभाग के मंत्री विनय कृष्ण बर्मन, हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष, विधायक व सीटीसी के चेयरमैन तपन दासगुप्ता सहित कई आला नेता व कार्यकर्ता श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक डॉ त्रिदीप मुस्ताफी से बात की. कूचबिहार जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें घटना की सूचना सुबह ही मिल गयी थी. कूचबिहार जिले के तृणमूल कार्यकर्ताओं को मृतक की शिनाख्त करने व उसके परिजनों का पता लगाने का निर्देश दिया गया है. घोष ने संभावना जतायी है कि विगत मंगलवार को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में धर्मतल्ला में आयोजित तृणमूल की सभा में वह व्यक्ति आया होगा. वापसी के दौरान उसकी मौत हो गयी होगी. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
तृणमूल समर्थक की मौत, अस्पताल पहुंचे मंत्री व नेता
हुगली. हावड़ा-बर्दवान कार्ड लाइन में बेलमुड़ी रेलवे स्टेशन के निकट संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. बुधवार की सुबह शव की मौजूदगी की सूचना मिलते ही कुमारकुंडू जीआरपी के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में ले जाने पर व्यक्ति के मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतक के पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement