कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 26 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन दौरे से पहले अंतिम तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें विभिन्न विभाग के सचिव उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जिन-जिन विभाग व सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जायेगा, उन विभागों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. अब इसी रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी. गौरतलब है कि लंदन दौरे के समय मुख्यमंत्री यहां स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री हमेशा से ही उत्तर बंगाल को यूरोपियन शहरों की भांति सजाना चाहती हैं. लंदन दौरे के दौरान उत्तर बंगाल में बनायी जा रही तीस्ता नगरी को सजाने के लिए सीएम वहां के निवेशकों से मदद मांगेंगी. उत्तर बंगाल में मुख्यमंत्री हेल्थ केयर व एजुकेशन हब बनाना चाहती हैं, इसलिए यहां के विभिन्न क्षेत्रों की ड्रोन के माध्यम से तसवीर ली जा रही है. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को लेकर विशेष वीडियो भी बनाया गया है. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में महानंदा नदी के किनारे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के पास ही यह जगह है. मुख्यमंत्री ने यहां कुछ दिन पहले फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. अब यहां फिल्म सिटी के साथ ही एजुकेशन व हेल्थ केयर हब का भी निर्माण किया जायेगा.
Advertisement
शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करेंगी सीएम
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 26 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन दौरे से पहले अंतिम तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें विभिन्न विभाग के सचिव उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जिन-जिन विभाग व सेक्टर में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement