कोलकाता : लेकटाउन थाना के कालिंदी आवासन के नजदीक सोमवार अपराह्न दो छिनताइबाज मोटर साइकिल से आकर एक महिला के हाथ से उसका बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में तीन लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का सोने का गहना मौजूद था. दिनदहाड़े लोगों के आंख के सामने हुई इस घटना पर इलाके में हलचल मच गयी. यह घटना एक बजे हुई. उक्त महिला देवयानी दत्त (42) ने घटना की शिकायत लेकटाउन थाने में दर्ज करायी है. वह कालिंदी के साहापाड़ा इलाके की रहनेवाली है. बताया जाता है कि वह दोपहर को लेकटाउन के एसबीआई बैंक के लॉकर से अपने गहने निकाल कर ले आ रही थी. उसे एक समारोह में जाना था. घर वापस लौटने के दौरान अचानक मोटरसाइकिल से दो युवक पीछे से आकर उसे धक्का मार कर उसके हाथ से बैग छीन लिया. धक्के से वह जमीन पर गिर पड़ी. महिला ने शोर मचाया, लोगों के समझ पाने के पहले दोनों छिनताइबाज मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुए. लेकटाउन थाना की पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Advertisement
कालिंदी में महिला से तीन लाख के गहने की छिनताई
कोलकाता : लेकटाउन थाना के कालिंदी आवासन के नजदीक सोमवार अपराह्न दो छिनताइबाज मोटर साइकिल से आकर एक महिला के हाथ से उसका बैग छीन कर फरार हो गये. बैग में तीन लाख रुपये से ज्यादा मूल्य का सोने का गहना मौजूद था. दिनदहाड़े लोगों के आंख के सामने हुई इस घटना पर इलाके में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement