दक्षिण दमदम नगपालिका चेयरमैन परिषद के सदस्य (पानी और लाइट) अभिजीत मित्र उर्फ बापी ने बताया कि नये बोर्ड ने आम लोगों को बड़ी राहत पहुंचाने का कदम उठाया है. हालांकि उन्होंने बिल्डिंग प्लान में अन्य कोई सुधार करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मेन रास्ते पर फ्लैट और मकान बनाने के लिए जो जगह पहले छोड़नी पड़ती थी, उसमें कोई फेर-बदल नहीं किया गया है. 2013 से काफी मकान और अपार्टमेंट के बिल्डिंग प्लान लटके हुए थे, नये बोर्ड ने उन सभी प्लान को आवश्यक संशोधन के बाद मंजूरी दे दी है. सभी विचाराधीन प्लान को अपडेट किया जा रहा है. 2007 से रुके हुए बिल्डिंग का कंप्लिटेशन सर्टिफिकेट (सीसी) देने का काम भी तेजी से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि दक्षिण दमदम के विभिन्न वार्डो में काफी आवासन हैं, जिनके प्रमोटर ने सभी फ्लैट बेचने के बाद उनके मालिकों को सालों बाद अभी तक सीसी नहीं दिया है. सीसी नहीं मिलने से वे नगरपालिका में अपने फ्लैट का म्युटेशन नहीं करा पा रहे हैं. श्री मित्र ने बताया कि ऐसे आवासन के फ्लैट मालिकों को सीसी और म्युटेशन देने में नगरपालिका उनकी विशेष मदद करेगी. उन्हें सीधे नगरपालिका में आकर संबंधित विभाग से संपर्क करना होगा. फ्लैट मालिकों को सीधे तौर पर सीसी व म्युटेशन मिलेगा.