(फोटो कृपया प्रभात खबर के मेल से ले लें)हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में बीडीओ ऑफिस के पीछे एक स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूब कर इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम शुभ्र प्रधान (21) है. रविवार दोपहर डेढ़ बजे यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तमलुक जिला अस्पताल भेजा है. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से पता चला है कि रविवार दोपहर चार दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने उतरे. शुभ्र तैरते हुए पुल के बीच में चला गया. इसके बाद वह दोस्तों को बुलाने लगा. एक दोस्त करीब आकर लौट भी गया. कुछ देर बाद शुभ्र डूब गया. दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की. नहीं मिलने पर उन्होंने शोर मचाया. उनकी आवाज सुन कर इलाके के लोग वहां पहुंचे. लगभग 25 मिनट की तलाशी के बाद उसे पानी से निकाला गया. उद्धार करने के बाद उसे स्थानीय कोलाघाट ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शुभ्र कोलाघाट इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र था. उसका घर मेचेदा के हकोला गांव में है. दोस्त के घर में एक कार्यक्रम रहने की वजह से शनिवार को वह अपने दोस्त के घर गया था. खबर लिखे जाने तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्विमिंग पूल में नहाते वक्त इंजीनियरिंग के छात्र की मौत
(फोटो कृपया प्रभात खबर के मेल से ले लें)हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में बीडीओ ऑफिस के पीछे एक स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूब कर इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र का नाम शुभ्र प्रधान (21) है. रविवार दोपहर डेढ़ बजे यह हादसा हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement