कल्याणी. मारुति चालक को नशीला पदार्थ खिला कर मोबाइल, नकदी तथा मारुति लेकर अपराधी फरार हो गये. रविवार को कल्याणी वार्ड नंबर दो के विधान पल्ली के मारुति चालक दिलीप दास से मायापुर चलने के लिए किसी ने करार किया था. दिलीप ने रात साढ़े ग्यारह बजे अपने घर फोन कर बताया कि वह कल आयेगा. उसके बाद से उसका कोई खबर नहीं मिला रहा था. परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. कल रात दिलीप अस्त-व्यस्त कपड़ों में पागलों की तरह घर लौटा. उसे नेहरू अस्पताल में भरती कराया गया. उसका कहना है कि हाई रोड पर उसे नशीला पदार्थ खिला कर लूट लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बम विस्फोट से चार किशोर घायलकांचरापाड़ा. बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठियां पंचायत के पश्चिम बाली भाड़ा इलाके के राम प्रसाद पल्ली के तालाब के पास झाड़ी में बम फटने से चार छात्र घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, दो किशोर पतंग उड़ा रहे थे. वहीं एक छात्र पढ़ने जा रहा था और एक छात्र मछली पकड़ने की तैयारी कर रहा था. पतंग उड़ा रहे एक छात्र का पैर एक डब्बे से जा टकराया. वह डब्बा नहीं बम था, और वह फट गया. इससे अतुन पाल (12), सूरज साव (12), सुमित साव (9) व सनी साव (13) बुरी तरह घायल हो गये. सभी को कल्याणी के नेहरू अस्पताल में भरती किया गया है. सूरज की हालत गंभीर है. पुलिस को झाड़ी से दो और बम मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
नशीला पदार्थ खिलाकर मारुति ले भागे
कल्याणी. मारुति चालक को नशीला पदार्थ खिला कर मोबाइल, नकदी तथा मारुति लेकर अपराधी फरार हो गये. रविवार को कल्याणी वार्ड नंबर दो के विधान पल्ली के मारुति चालक दिलीप दास से मायापुर चलने के लिए किसी ने करार किया था. दिलीप ने रात साढ़े ग्यारह बजे अपने घर फोन कर बताया कि वह कल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement