कोलकाता: हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा रोड में स्थित एक बार के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच लालबाजार के एंटी राउडी विभाग (एआरएस) की टीम ने अपने हाथों में ले ली. सोमवार शाम को इसकी जिम्मेदारी मिलने के बाद से यह टीम मंगलवार सुबह से इस मामले की जांच शुरू कर दी. इधर इस मामले […]
कोलकाता: हरिदेवपुर इलाके के कबरडांगा रोड में स्थित एक बार के बाहर गोलीबारी की घटना की जांच लालबाजार के एंटी राउडी विभाग (एआरएस) की टीम ने अपने हाथों में ले ली. सोमवार शाम को इसकी जिम्मेदारी मिलने के बाद से यह टीम मंगलवार सुबह से इस मामले की जांच शुरू कर दी.
इधर इस मामले में सोमवार शाम को गिरफ्तार सम्राट मंडल, समीर बाग उर्फ वोटका, बाप्पा घोष और धनंजय मिी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद अदालत ने चारों को 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार चारों आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि सोमवार शाम को समीर उर्फ वोटका, बाप्पा और धनंजय सोमवार को तीनों बांग्लादेश भागने की तैयारी में थे.
शाम को छह बजे तीनों को सीमा पार करना था. इसके पहले पुलिस उस तक पहुंच गयी. घटना के बाद बाइक लेकर तीनों बांग्लादेश बॉर्डर हेमनगर पहुंचे. चारों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दक्षिण 24 परगना में भूपति मंडल नामक एक लेबर का काम करने वाले युवक के वोटका की दोस्ती थी.
उसी के घर हेमनगर जाकर तीनों छिपे थे. एक प्रगति मैदान में छिपा था. आरोपियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद नांटी बासंती में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर कुछ दिनों तक था. वहां पुलिस के पहुंचने के पहले वहां से भाग निकला. उसकी प्रेमिका भी घटना के बाद से गायब है. मुंबई में उसकी प्रेमिका का एक ठिकाना है, लिहाजा वह अपनी प्रेमिका के साथ मुंबई भाग सकता है, इसकी जानकारी तीनों ने पुलिस को दी है. इस जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग की टीम मुंबई पुलिस से संपर्क कर प्रमुख आरोपी नांटी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.