27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमदम कैंट व दुर्गानगर के बीच बनेगा अंडर ड्रेनेज

कोलकाता: जलजमाव से निजात दिलाने के लिए दमदम नगरपालिका रेलवे लाइन के नीचे से ड्रेनेज निर्माण की योजना बना रही है. यह ड्रेनज दमदम कैंट और दुर्गानगर के मध्य दो और तीन नंबर रेल गेट के बीच बनाने की योजना है. इसके निर्माण से दमदम नगरपालिका के पांच वार्डो के लोगों को जलजमाव से मुक्ति […]

कोलकाता: जलजमाव से निजात दिलाने के लिए दमदम नगरपालिका रेलवे लाइन के नीचे से ड्रेनेज निर्माण की योजना बना रही है. यह ड्रेनज दमदम कैंट और दुर्गानगर के मध्य दो और तीन नंबर रेल गेट के बीच बनाने की योजना है. इसके निर्माण से दमदम नगरपालिका के पांच वार्डो के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी. इनमें नगरपालिका के एक, दो, सात, आठ और नौ नंबर वार्ड शामिल हैं.

दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने बताया कि दमदम अंचल के कुछ वार्डो में जलनिकासी एक बड़ी समस्या है. जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की वजह से हल्की बारिश होने पर दुर्गानगर और दमदम के कई इलाकों में पानी भर जाता है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका रेल लाइन के नीचे से एक ड्रेनेज लाइन का निर्माण करने पर विचार कर रही है. इसे रेल लाइन की दूसरी ओर मौजूद खाल से मिलाया जायेगा.

इसके लिए हालांकि रेल मंत्रलय की अनुमति की आवश्यकता है. इसके लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत चल रही है. नगरपालिका के वरिष्ठ इंजीनियरों के एक दल ने मंगलवार को सियालदह डीआरएम ऑफिस में रेलवे के इंजीनियरों के साथ बैठक की. रेलवे की अनुमति व सहयोग मिलने के बाद इस अंडर पास ड्रेनेज के लिए काम शुरू हो जायेगा. इसके बन जाने के बाद अंचल की जलनिकासी की स्थिति में सुधार आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें