कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में गणेश टॉकीज के पास स्थित एक स्कूल के नजदीक यात्री बैग में बम की खबर से अफरातफरी मच गयी. घटना बड़ाबाजार इलाके के 288 नंबर रवींद्र सरणी में मंगलवार सुबह नौ बजे के आसपास की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां एक स्कूल के बाहर काफी देर से पड़े एक यात्री बैग पर लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तुरंत इसकी खबर लालबाजार के बम निरोधी दस्ते को दी गयी. इधर बम निरोधी दस्ते के अलावा खोजी कुत्ते की मदद से उस बैग का निरीक्षण किया गया. काफी जांच पड़ताल के बाद बैग को खोला गया, तो उसमें पुलिस को कुछ कपड़े और कुछ कागजात मिले. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह बैग कोई गलती से भूल कर चला गया होगा. जिसकी यह बैग है, उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के कारण कुछ देर के लिए इलाके के लोग आतंकित थे. बाद में बैग खोले जाने के बाद स्थिति स्वाभाविक हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
बड़ाबाजार : गणेश टॉकीज में स्कूल के पास बम का आतंक
कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में गणेश टॉकीज के पास स्थित एक स्कूल के नजदीक यात्री बैग में बम की खबर से अफरातफरी मच गयी. घटना बड़ाबाजार इलाके के 288 नंबर रवींद्र सरणी में मंगलवार सुबह नौ बजे के आसपास की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां एक स्कूल के बाहर काफी देर से पड़े एक यात्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement