19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री की 100वीं प्रशासनिक बैठक का बॉयकाट करेगा वामो

कोलकाता. बर्दवान में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की 100 प्रशासनिक बैठक का वाम मोरचा ने बॉयकाट करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस बाबत विधानसभा के विरोधी दल के नेता व माकपा राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्रा को फोन कर आमंत्रण दिया गया था. डॉ मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की जिला स्तर पर बैठक […]

कोलकाता. बर्दवान में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की 100 प्रशासनिक बैठक का वाम मोरचा ने बॉयकाट करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा इस बाबत विधानसभा के विरोधी दल के नेता व माकपा राज्य सचिव डॉ. सूर्यकांत मिश्रा को फोन कर आमंत्रण दिया गया था. डॉ मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री की जिला स्तर पर बैठक प्रशासनिक बैठक नहीं, वरन राजनीतिक बैठक है. इसके पहले मुख्यमंत्री ने जिलों में बैठक की है, लेकिन बैठक में कभी भी विरोधी दल के विधायकों को नहीं बुलाया गया है और मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में शामिल होने के लिए वाम मोरचा को बोला जा रहा है, लेकिन उन लोगों का कहना है कि इस बैठक में प्रशासनिक कार्यों के विकास पर चर्चा नहीं होती है, वरन राजनीतिक उद्देश्य से ये बैठकें की जा रही हैं. एक बैठक में वाम मोरचा को बुला कर मुख्यमंत्री केवल दिखावा करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों में वाम मोरचा के समर्थकों पर अत्याचार हो रहा है. तृणमूल कांग्रेस का अत्याचार दिनों-दिन बढ़ रहा है. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर मुख्यमंत्री चुप हैं. किसानों को उनकी फसलों की कीमत नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति में बैठक में जाने का कोई सवाल नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि विरोधी दल पर होने वाले अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री चुप हैं. कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. दूसरी ओर, कांग्रेस और भाजपा ने भी मुख्यमंत्री की बैठक का बॉयकाट करने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें