27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइकोर्ट में जल्द काम बंद करने पर मुख्य न्यायाधीश नाराज

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में कई बार निर्धारित समय से पहले ही काम बंद कर देने के संबंध में मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर ने एक बार फिर नाराजगी जतायी है. एक वकील की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को हाइकोर्ट में अपराह्न 4.30 के बदले दोपहर 3.30 बजे ही […]

कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में कई बार निर्धारित समय से पहले ही काम बंद कर देने के संबंध में मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर ने एक बार फिर नाराजगी जतायी है. एक वकील की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को हाइकोर्ट में अपराह्न 4.30 के बदले दोपहर 3.30 बजे ही काम बंद कर दिया गया. किसी भी वकील ने 3.30 के बाद हाइकोर्ट की सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया. इस पर एक मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि दिल्ली या मुंबई के सह न्यायाधीश यह सुनकर चकित हो जाते हैं कि कलकत्ता हाइकोर्ट में कभी कभार तो सुबह 10.30 बजे ही काम बंद हो जाता है. उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद से ही हाइकोर्ट में प्राय: जल्द काम बंद कर देने की परंपरा पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की है. इससे पूर्व में हाइकोर्ट बार एसोसिएसन को उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि सप्ताह में किसी दिन यदि पहले काम बंद कर दिया जाता है तो उसके बदले शनिवार को काम किया जा सकता है. हालांकि बार एसोसिएशन ने इस प्रस्ताव पर अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. इधर न्यायाधीश जयमाल्य बागची ने टिप्पणी की कि वह जहां तक जानते हैं कि मुंबई या मद्रास हाई कोर्ट में इस तरह के काम बंद करने की कोई परंपरा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें