Advertisement
जिला अस्पताल के क्वार्टरों में पाले जा रहे हैं सूअर
नगरपालिका के सूअर जब्त अभियान के दौरान नया खुलासा जलपाईगुड़ी : जापानी इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका की ओर से रविवार को सुअर पकड़ो अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आयी, जिसके बाद नगरपालिका का होश उड़ गया. जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में जहां जापानी इंसेफलाइटिस पीड़ित मरीजों […]
नगरपालिका के सूअर जब्त अभियान के दौरान नया खुलासा
जलपाईगुड़ी : जापानी इंसेफलाइटिस की रोकथाम के लिए जलपाईगुड़ी नगरपालिका की ओर से रविवार को सुअर पकड़ो अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान कुछ ऐसी बातें सामने आयी, जिसके बाद नगरपालिका का होश उड़ गया.
जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में जहां जापानी इंसेफलाइटिस पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है, वही अस्पताल के खाली पड़े क्वार्टरों में धड़ल्ले से सुअरों का पालन किया जा रहा है. जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल प्रबंधन उदासीन है. अस्पताल के मानसिक विभाग व नर्सिग हॉस्टल के पीछे स्थित खाली क्वार्टरों में सुअरों का खटाल है. यहां सुअरों का पालन व खरीद-बिक्री का व्यवसाय चलता है. सबकुछ जानने के बावजूद जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल प्रबंधन खमोश है.
जलपाईगुड़ी नगरपालिका की ओर से चलाये गये सुअर हटाओ अभियान के दौरान यह बातें सामने आयी. जलपाईगुड़ी नगरपालिका के सैनिटरी इंसपेक्टर महेश राजभर ने बताया कि सालभर नगरपालिका की ओर से सुअर पकड़ो अभियान चलाया जाता है. वर्तमान में इंसेफलाइटिस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस अभियान पर जोर दिया गया है.
आज अस्पताल के खाली पड़े क्वार्टरों से कई सुअर जब्त किये गये. जलपाईगुड़ी नगरपालिका की इस काम में कोतवाली थाने की पुलिस ने भी भरपूर मदद की. शहर के विभिन्न इलाकों में सुअर पालन के खिलाफ चलाये गये अभियान की खबर सुअर मालिकों को पहले से मालूम पड़ जाने के कारण ज्यादातर सुअर मालिकों ने सुअर को हटा लिया था. इसलिए आज के अभियान में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement