Advertisement
एडेड इलाकों में बंगाल पुलिस के फॉमरूले पर चल रहे कई बार
कोलकाता पुलिस में शामिल तो हो गये ये इलाके, लेकिन तीन वर्ष से बंगाल पुलिस के नियम पर कर रहे धंधा कोलकाता : हर बार में एक बड़ी घटना घटने के बाद ही पुलिस की नींद टूटती है और फिर पुलिस वाले सक्रिय हो जाते है. हाल ही में दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में […]
कोलकाता पुलिस में शामिल तो हो गये ये इलाके, लेकिन तीन वर्ष से बंगाल पुलिस के नियम पर कर रहे धंधा
कोलकाता : हर बार में एक बड़ी घटना घटने के बाद ही पुलिस की नींद टूटती है और फिर पुलिस वाले सक्रिय हो जाते है. हाल ही में दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में एक बार के बाहर चली गोलीबारी की घटना के बाद से कोलकाता पुलिस की नींद टूटी है, और लालबाजार की तरफ से विभागीय डीसी को सक्रिय होने को कहा गया है.
इस पर कार्रवाई फिर से शुरू कर भी कर दी गयी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हरिदेवपुर के जिस बार के बाहर घटना हुआ उस बार के पास पुलिस लाइसेंस नहीं था. उसके पास क्रुनिंग लाइसेंस तक नहीं था.
सिर्फ सेंट्रल एक्साइस विभाग के लाइसेंस से वह बार वर्षो से धंधा कर रहा था. पुलिस सूत्र बताते है कि वर्ष 2011 के सितंबर महीने में कोलकाता पुलिस के अधीन राज्य पुलिस के कुछ इलाके आने के बाद से इन एडेड इलाकों में चलने वाले बार मालिकों को कोलकाता पुलिस की तरफ से पुलिस लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया था, लेकिन अधिकतर बार प्रबंधन की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया गया. हरिदेवपुर इलाके का वह बार भी इन नियम की अनदेखी की सूची में शामिल है. लालबाजार सूत्र बताते है कि हरिदेवपुर की घटना के बावजूद एडेड इलाकों के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में यादवपुर, ठाकुरपुकुर, हरिदेवपुर, कसबा, तिलजला व पोर्ट क्षेत्र से जुड़ने वाले कुछ बार के मालिक अब भी पुलिस लाइसेंस के प्रति रुचि नहीं दिखा रहे है.
लालबाजार सूत्र बताते है कि इस तरह के बार की संख्या सबसे ज्यादा एसएसडी विभाग में है. यहां दो बड़े क्लब को मिलाकर कुल 17 बार धड़ल्ले से चल रहे है. इसमें दो एक को छोड़ दिया जाय तो अधिकतर बार पुलिस लाइसेंस के बिना चल रहे है. पोर्ट इलाके में कोलकाता पुलिस के अधीन रहने वाले पहले के इलाकों में कुल आठ बार मौजूद है, इनमें सभी के पास पुलिस लाइसेंस है.
जबकि नये इलाके जुड़ने के बाद नदियाल, राजाबागान और मटियाबुर्ज भी पोर्ट के अधीन आ गया है. लेकिन पुलिस के रिकार्ड में इन तीन इलाकों के अंतर्गत कोई बार नहीं है. साउथ वेस्ट इलाके में दो बार मौजूद है. एक हरिदेवपुर व दूसरा पर्णश्री इलाके में है. इसमें पर्णश्री इलाके में स्थित बार के तरफ से पुलिस लाइसेंस होने का दावा किया गया है.
क्या कहती है पुलिस : इस मामले में विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र बताते है कि 2014 के तीन नवंबर को लालबाजार की तरफ से एडेड इलाकों के बार मालिकों को एक नोटिस जारी की गयी थी.
इस नोटिस में पुलिस लाइसेंस अनिवार्य करने की जानकारी देते हुए इस वर्ष के सितंबर महीने तक लाइसेंस बना लेने को कहा गया था. एडेड इलाके में इसकी प्रक्रिया चल रही है. वहीं महानगर के अन्य बार में सभी तरह के लाइसेंस मौजूद है या नहीं, प्रत्येक विभाग के डीसी को इसकी जांच करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement