कोलकाता. महानगरवासियों को बेहतर चिकित्सा परिसेवा प्रदान करने के उद्देश्य से कोलकाता नगर निगम अब अपने चिकित्सा केंद्रों में पैथोलिकल टेस्ट भी शुरू करने जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल सीरम क्लस्ट्रोल, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम बिलिरुबिन, एसजीपीटी व मल व मूत्र आदि के कुछ नियमित टेस्ट किये जायेंगे. पर इसके लिए अभी कुछ इंतजार करना होगा. निगम के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निगम के क्लिनिकों में पैथोलॉजिकल टेस्ट अक्तूबर से आरंभ होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इन टेस्ट के लिए मरीजों को एक भी पैसे नहीं चुकाने पड़ेंगे, निगम यह टेस्ट मुफ्त में करेगा. इन पैथोलॉजिकल टेस्ट के परीक्षण के लिए निगम के पांच डेंगू क्लिनिक को विकसित किया जा रहा है. जिन पांच डेंगू सेंटर में पैथोलॉजिकल टेस्ट किये जायेंगे, वह बेहला सेंटर, लायलका सेंटर, चेतला सेंटर, हाजी मोहम्मद मोहसिन सेंटर व हाथीबागान सेंटर हैं. फिलहाल यहां केवल मलेरिया व डेंगू की जांच होती है. नये पैथोलॉजिकल टेस्ट के लिए निगम के लैब में काम कर रहे टेक्निशियनों को प्रशिक्षित किया गया है. निगम के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन सेंटरो को मिलनेवाली लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर अगले दो वर्ष में महानगर में और भी पैथोलॉजिकल टेस्ट सेंटर शुरू किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पैथोलॉजिकल टेस्ट शुरू करेगा निगम
कोलकाता. महानगरवासियों को बेहतर चिकित्सा परिसेवा प्रदान करने के उद्देश्य से कोलकाता नगर निगम अब अपने चिकित्सा केंद्रों में पैथोलिकल टेस्ट भी शुरू करने जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल सीरम क्लस्ट्रोल, सीरम क्रिएटिनिन, सीरम बिलिरुबिन, एसजीपीटी व मल व मूत्र आदि के कुछ नियमित टेस्ट किये जायेंगे. पर इसके लिए अभी कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement