Advertisement
भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध करेंगे वामपंथी दल
कोलकाता : शुक्रवार को माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक, आरएसपी, एसयूसीआइ और भाकपा (माले) समेत करीब 17 वामपंथी दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक हुई.बैठक समाप्त होने के बाद राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु संवाददाताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि ललित मोदी विवाद, व्यापमं घोटाले और तृणमूल सरकार के सत्ता में रहने […]
कोलकाता : शुक्रवार को माकपा, भाकपा, फारवर्ड ब्लॉक, आरएसपी, एसयूसीआइ और भाकपा (माले) समेत करीब 17 वामपंथी दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक हुई.बैठक समाप्त होने के बाद राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु संवाददाताओं से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि ललित मोदी विवाद, व्यापमं घोटाले और तृणमूल सरकार के सत्ता में रहने के दौरान सारधा चिटफंड घोटाला, आइटीआइ परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होना, टेट परीक्षा में अनियमितता जैसे मामलों के खिलाफ आगामी 20 जुलाई को महानगर में प्रदर्शन किया जायेगा व विरोध रैली निकाली जायेगी.
रैली अपराह्न दो बजे कॉलेज स्क्वायर से निकाली जायेगी जो रानी रासमणि एवेन्यू के निकट समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यह विरोध केवल राज्यव्यापी ही नहीं बल्कि राष्ट्रव्यापी होगा. विगत पांच जुलाई को केंद्र व राज्य सरकारों से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर करने व उनके विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की कार्यसूची तय कर ली गयी थी. विरोध प्रदर्शन की कार्यसूची का प्रचार शनिवार से शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement