(फोटो स्कैनर में है)-प्रणाम के एक कार्यक्रम में सीपी ने कहा, अब ज्यादा सतर्क रहेगी पुलिसकोलकाता. महानगर के हरिदेवपुर इलाके में बुधवार की रात को एक बार के बाहर गोली चलने की घटना एक विक्षिप्त घटना के तौर पर गिना जाना चाहिए. महानगर में आये दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. उन सब के बीच कभी इस तरह की घटनाएं हो ही सकती है, हमें पहले से ज्यादा सतर्क रहना होगा. पुलिस को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है. महानगर के बुजुर्गों को लेकर कोलकाता पुलिस के प्रणाम नामक संस्था के कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस के आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने यह बातंे कही. उन्होंने कहा कि यह भी याद रखना चाहिए कि वर्ष 2014 के एक सर्वे में कोलकाता पुलिस को सबसे सेफ सिटी कहा गया है. लिहाजा अन्य शहरों की तुलना में यहां अपराध काफी कम होता है, यह पुलिस की मेहनत और सतर्क रहने का नतीजा है. पुलिस को और सतर्क रहना होगा. महानगर के साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रणाम संगठन के वार्षिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोलकाता पुलिस के इस संस्था में 12 हजार बुजुर्ग सदस्य है, इस संख्या को और बढ़ाना होगा. पुलिस इनके मौजूदा सदस्यों के अलावा अन्य बुुजुर्ग को इनसे जोड़कर उनका भी ख्याल रखेगी, जल्द इस पर काम पूरा होगा, इसकी घोषणा भी उन्होंने की. इस कार्यक्रम में राज्य के कुछ विशिष्ट मंत्रियों के साथ प्रणाम के साथ जुड़ी संस्था द बंगाल के प्रमुख संदीप भुतोडि़या भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हरिदेवपुर में बार के बाहर गोलीबारी एक विक्षिप्त घटना : सीपी
(फोटो स्कैनर में है)-प्रणाम के एक कार्यक्रम में सीपी ने कहा, अब ज्यादा सतर्क रहेगी पुलिसकोलकाता. महानगर के हरिदेवपुर इलाके में बुधवार की रात को एक बार के बाहर गोली चलने की घटना एक विक्षिप्त घटना के तौर पर गिना जाना चाहिए. महानगर में आये दिन छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. उन सब के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement