(इस खबर को देवघर भिजवा दें)-पार्क स्ट्रीट के होटल में महिला और बच्ची की हत्या का मामला -साली से अवैध संबंध में बाधक बन रही थी पत्नी व साली की बेटी-घुमाने के बहाने कोलकाता आकर कत्ल कर भागा था झारखंड-दोनों का कत्ल करने के बाद आराम से रह रहा था साली के साथकोलकाता. पार्क स्ट्रीट इलाके के रफी अहमद किदवई रोड पर एक होटल के 214 नंबर कमरे से एक महिला व एक बच्ची की बिजली के झटके देकर कत्ल करने के मामले में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने झारखंड के जसीडीह से अजय पंडित उर्फ मोहन पांडेय (24) को गिरफ्तार किया है. वह झारखंड के देवघर में आरोग्य भवन के निकट कविराज कॉलोनी के एक होटल में रह रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही होटल में मृत पायी गयी महिला व बच्ची की शिनाख्त हो गयी. मोहन पांडेय के मुताबिक पार्क स्ट्रीट के होटल में मृत मिली महिला उसकी पत्नी काजल पंडित (22) और उसके साथ बच्ची उसकी साली की बेटी नंदिनी पंडित (8) थी. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस को अजय ने बताया कि काजल से शादी के कुछ दिनों के बाद उसकी साली प्रतिमा पंडित के साथ उसका अवैध संबंध शुरू हो गया. कुछ दिन पहले इस अवैध संबंध की जानकारी उसकी पत्नी को हो जाने के कारण उसकी पत्नी और साली की बेटी इस रिश्ते में बाधक बन रही थी. इसके कारण ही दोनों को साजिश के तहत कोलकाता लाकर पार्क स्ट्रीट के होटल में कत्ल कर दिया. अजय पटना के फतुआ का रहनेवाला है. उसने बताया कि दोनों की मौत के बाद वह अपनी साली के पति पंचम पंडित का कत्ल करने की साजिश रच रहा था. पुलिस को उसके पास से बिजली का तार और नींद की गोलियां मिली हैं, जिसकी मदद से उसने दोनों का कत्ल किया था.
Advertisement
झारखंड के जसीडीह से गिरफ्तार हुआ कत्ल का आरोपी
(इस खबर को देवघर भिजवा दें)-पार्क स्ट्रीट के होटल में महिला और बच्ची की हत्या का मामला -साली से अवैध संबंध में बाधक बन रही थी पत्नी व साली की बेटी-घुमाने के बहाने कोलकाता आकर कत्ल कर भागा था झारखंड-दोनों का कत्ल करने के बाद आराम से रह रहा था साली के साथकोलकाता. पार्क स्ट्रीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement