23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में व्यवसायी की हत्या से सनसनी, 72 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

मालदा. ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत के डिस्कोमोड़ इलाके में बुधवार को तड़के एक व्यवसायी की हत्या की घटना को लेकर खलबली मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे तक मालदा-नालागोला सड़क के डिस्कोमोड़ पर पथावरोध किया. बाद में मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी पथावरोध में शामिल […]

मालदा. ओल्ड मालदा थानांतर्गत साहापुर ग्राम पंचायत के डिस्कोमोड़ इलाके में बुधवार को तड़के एक व्यवसायी की हत्या की घटना को लेकर खलबली मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब तीन घंटे तक मालदा-नालागोला सड़क के डिस्कोमोड़ पर पथावरोध किया. बाद में मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भी पथावरोध में शामिल हुए.

व्यवसायी की हत्या व पथावरोध की खबर मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी, ओल्ड मालदा थाने के आइसी शांतनु मित्र विराट पुलिस फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद पथावरोध हटा दिया गया. दूसरी ओर, मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यवसायी का नाम काजल साहा (36) है. वह पेशे से सब्जी व्यवसायी है.

वह साहापुर ग्राम पंचायत के चरकादेरपुर गांव का रहनेवाला था. बुधवार तड़के चार बजे के आसपास कुछ मत्स्यजीवी जब डिस्कोमोड़ इलाके से जा रहे थे, तब सब्जी व्यवसायी काजल साहा का शव रास्ते पर पड़े देखा. इधर, लोगों के मुंह से काजल साहा की मौत की खबर सुन कर उसकी पत्नी शिवानी साहा भी घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. शिवानी साहा ने बताया कि मंगलवार रात को आखिरीबार उनके पति से रात 11 बजे के आसपास फोन पर बात हुई थी. काजल साहा ने पत्नी को बताया कि वह कुछ देर में घर पहुंच जायेगा. बाद में रात 12 बजे जब शिवानी ने उसे फोन किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया. रात को और उनका पति घर नहीं लौटा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काजल साहा के कंधे व सिर पर गोली लगी है. शव के आसपास भी खून के धब्बे पाये गये.
व्यवसायियों में नाराजगी
मालदा मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि मालदा में एक के बाद एक व्यवसायी की हत्या की घटना घट रही है. व्यवसायियों पर हमले की घटना के खिलाफ पहले भी संगठन की ओर से इंग्लिशबाजा थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस बार अगर पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी में कामयाबी नहीं मिली, तो व्यवसाय बंद का आह्वान किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि सब्जी व्यवसायी की रहस्यमयी मौत की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें