23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ एसोसिएशन पर युवा काबिज

कोलकाता. पूर्व रेलवे सुरक्षा बल संघ हावड़ा-वन मंडल के चुनाव में युवाओं ने परचम लहराते हुए अध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल की. अध्यक्ष परितोष घोष (हावड़ा साउथ पोस्ट) और सचिव मिंटू कुमार महतो (हावड़ा नॉर्थ पोस्ट) चुने गये. परितोष घोष ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुशांत साहा को 21 वोटों से पछाड़ते हुए कुल 38 […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे सुरक्षा बल संघ हावड़ा-वन मंडल के चुनाव में युवाओं ने परचम लहराते हुए अध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल की. अध्यक्ष परितोष घोष (हावड़ा साउथ पोस्ट) और सचिव मिंटू कुमार महतो (हावड़ा नॉर्थ पोस्ट) चुने गये. परितोष घोष ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुशांत साहा को 21 वोटों से पछाड़ते हुए कुल 38 वोट प्राप्त किये.

सबसे कड़ा मुकाबला पिछले तीन बार से लगातार हावड़ा-वन ब्रांच के सचिव रह चुके मीर औरंगजेब और प्रथम बार चुनाव लड़ रहे मिंटू कुमार महतो को बीच रहा. सचिव पद पर विजयी घोषित किये गये मिंटू कुमार महतो ने मीर औरंगजेब को 13 वोटों से हराते हुए कुल 34 मत हासिल किये. इस दौरान नवनियुक्त सचिव मिंटू कुमार महतो ने अपनी जीत को युवाओं की जीत करार देते हुए कहा कि कुछ वर्षो से संगठन में जिस तरह युवाओं की अनदेखी हो रही थी, उसने आज अपनी शक्ति का एहसास लोगों को करा दिया है.

कार्यक्रम में पहुंचे हावड़ा-वन मंडल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त सौरभ त्रिवेदी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आरपीएफ एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रशासन से तालमेल बना कर कार्य करें. उन्होंने पदाधिकारियों को भी आश्वस्त किया की वह उनके साथ हर कार्य में सहयोग करेंगे. चुनाव चेयरमैन इंस्पेक्टर सियालदह एसके गुप्ता और पूर्व रेलवे आरपीएफ एसोसिएशन केजनरल सेक्रेटरी गौतम मुखर्जी के नेतृत्व में चुनाव निरीक्षक विमलेश कुमार राय, मदन पासवान, ओएन सिंह, देवाशीष घोष, सीएस दे, गोपाल मिश्र एवं बीआर भट्टचार्या ने हावड़ा-मंडल की चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें