हावड़ा. स्कूल के पास की इमारत से छात्राओं को गंदा इशारा करते युवक को स्कूल के कर्मचारियों ने दबोच लिया. आरोपी युवक का नाम शेख राजा (18) है. वह शिवपुर थाना के मुंशी शेख तैबुल्ला लेन का रहनेवाला है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह घटना शालीमार के 335, जीटी रोड के सांता सिंह मोड़ इलाके के शालीमार हिंदी हाइस्कूल की है. बताया जाता है कि बुधवार को स्कूल में कक्षा चल रही थी. इस दौरान स्कूल के सेकेंड फ्लोर पर एक कमरे में सातवीं की कक्षा चल रही थी. इस दौरान स्कूल के ठीक पास स्थित एक इमारत की छत पर चढ़ एक युवक अश्लील हरकत करने लगा. क्लास रूम की खिड़की के जरिये कक्षा में बैठी छात्राओं को गंदा इशारा करने लगा. उनका मोबाइल नंबर मांगने लगा. कुछ देर बरदाश्त करने के बाद छात्राओं ने इसकी शिकायत कक्षा ले रहीं शिक्षिका से की. शिक्षिका ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को घटना के बारे में बताया. स्कूल के प्रधानाध्यापक अबू इरफान ने बताया कि शिक्षिका ने उन्हें एक युवक द्वारा कक्षा में बच्चियों को परेशान करने की शिकायत की. इस बाबत बिल्डिंग की मालकिन से पूछने पर पता चला कि वे लोग उस युवक को नहीं जानती हैं. छत पर वह कैसे चढ़ा, इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम. इसके बाद युवक को स्कूलकर्मियों की मदद से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. उन्होंने ने बताया कि स्कूल के गेट के सामने कुछ मनचले बच्चियों को परेशान करते रहते हैं. इस संबंध में वह गुरुवार को शिवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्राओं से अश्लील हरकत करता युवक पकड़ा गया
हावड़ा. स्कूल के पास की इमारत से छात्राओं को गंदा इशारा करते युवक को स्कूल के कर्मचारियों ने दबोच लिया. आरोपी युवक का नाम शेख राजा (18) है. वह शिवपुर थाना के मुंशी शेख तैबुल्ला लेन का रहनेवाला है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह घटना शालीमार के 335, जीटी रोड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement