कोलकाता : अलीपुर कोर्ट में पेशी के बाद जेल वापस जाने के पहले कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पावडर फेंक कर अदालत परिसर से भागने वाले कैदी गणोश मल्लिक (23) को बर्धवान के खंडकोश से दबोच लिया गया है. पुलिस के मुताबिक बर्धवान के खंडकोश में उसका पैत्रिक घर है.
यहां से भागने के बाद बर्धवान जिले के पुलिस अधीक्षक को भी सूचित किया गया था. जिसके बाद से सफेद पोशाक में पुलिस की एक टीम गणोश के घर के आसपास तैनात थी. गुरूवार रात आठ बजे के करीब गणोश अपने परिवार के सदस्यों से मिलने वहां पहुंचा था.
जिसके बाद उसे वहां से दबोच लिया गया. खंडकोश थाने के अधिकारियों द्वारा घटना की जानकारी कोलकाता पुलिस को दी गयी थी. देर रात खबर लिखे जाने तक अलीपुर थाने के पुलिस कर्मियों के अलावा कोलकाता पुलिस के रॉबरी विभाग के कर्मी को उसे लाने के लिए बर्धवान निकल चुके थे.
शुक्रवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि छिनताई के तीन मामले में गिरफ्तार गणोश मल्लिक नामक एक आरोपी गत एक अक्तूबर को अलीपुर कोर्ट से भाग गया था. भागने के पहले उसने कांस्टेबल की आंखो में मिर्च पावडर फेंक दी थी. इसके बाद से राज्य के सभी जिलों से पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दे दी गयी थी.