बर्नपुर : बर्नपुर बस स्टैंड समीप मिनी मार्केट दो में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. हालांकि इसके दुकानदार लंबे समय से इसकी मांग करते रहे हैं. दुकानदारों का दावा है कि सुविधाओं के अभाव में उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.
दुर्गापूजा के बाद एक बार सभी दुकानदार आइएसपी के संबंधित विभाग का दरवाजा फिर से खटखटाने का विचार कर रहे और जरूरत पड़ने पर धरना भी देने को तैयार है. अधिकांश दुकानदारों ने गुरूवार को मिनी मार्केट दो का निरीक्षण किया और असुविधाओं की सूची तैयार की. मौके पर बर्नपुर चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष समरेश दां, सचिव सुभाष अग्रवाल, जस्सी प्रसाद, पवन चौधरी, प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.
अध्यक्ष सह स्थानीय दुकानदार श्री अग्रवाल ने कहा कि 40 साल पुराने इस मार्केट में सुविधा व बुनियादी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं. जबकि यहां 150 से अधिक दुकानें हैं. वहीं पास में अपर रोड मार्केट में चार दर्जन दुकानें है, वहां हर तरह की व्यवस्था दी गयी हैं. शौचालय, सड़क आदि सुविधा वहां दी गयी हैं.
लेकिन मिनी मार्केट दो में चावल गद्दी, ट्रांसपोर्ट कार्यालय, मोबाइल शो–रूम आदि के साथ प्राय: हर बड़े व्यवसाय की दुकानें हैं. लेकिन यहां न तो शौचालय है न हीं सड़क. कच्ची सड़क में अक्सरहां वाहन फंस जाते है. लेकिन न तो इस ओर आइएसपी प्रबंधन देखता है और न हीं नगर निगम. ऐसे में दुकानदार कहां जायेंगे?