आसनसोल : बर्दवान सन्मार्ग के एजेंटों ने मंगलवार को अपने वरिष्ठ एजेंटों तथा अधिकारियों के खिलाफ गुरुवार को आसनसोल दक्षिण थाना के समक्ष प्रदर्शन किया तथा पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने निवेशकों की जमा राशि की वापसी में मदद करने की अपील की.
ज्ञापन देनेवालों में विजय गोराय, सलीम सेख, अरविंद बर्नवाल,निताई रवि दास,आनंद कुमार चौधरी,समीर दे शामिल थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कंपनी बर्दवान सन्मार्ग ने निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश योजनाएं लांच की थी.
कंपनी से जुड़े वरीय एजेंटों ब्रजगोपाल दत्ता, कल्याण चक्रवर्ती, सुरजीत सरकार, हरेकृष्णा बनर्जी, शिशिर दास, ओमियो ढल, सलीम इक्बाल आदि ने उन्हें और निवेशकों को इन स्कीमों में राशि निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. इन स्कीमों में निवेश की गयी राशि की अवधि परिपक्व होने के बाद जब निवेशकों ने पूरी राशि की वापसी की मांग शुरू की तो कुछ न कुछ बहाना बना कर बरगलाया जा रहा है. इधर निवेशकों का दबाब उन पर बढ़ता जा रहा है.
अधिकारियों को लगातार कहने के बाद भी जब कोई परिणाम सामने नहीं आया तो था ने के समक्ष प्रदर्शन करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि उनके पास आंदोलन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है. प्रदर्शन में सैकड़ों एजेंट शामिल थे. पुलिस अधिकारी ने आश्वस्त किया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.