जलपाईगुड़ी. केंद्रीय जल विद्युत शक्ति निगम (एनएचपी) राज्य सरकार को बिना किसी सूचना दिये लगातार तीस्ता बैरेज से पानी छोड़ रहा है. इस तरह से पानी नहीं छोड़ा जा सकता है.
पानी छोड़ने के पहले राज्य सरकार को सूचित करना होगा. तभी तीस्ता के असंरक्षित इलाके के लोगों को सुरक्षित आश्रयस्थल पहुंचाया जा सकेगा. यह बातें राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने की. मंत्री आज गाजोलडोबा में एनपीसी के अधिकारियो ंके साथ बैठक करने आये थे.
साथ ही आज मंत्री ने राजगंत व तीस्ता के तटवर्ती इलाकों के बाढ़ शरणार्थी शिविर में जाकर बाढ़ पीड़ितों के साथ बातचीत की. उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते से तीस्ता बैरेज से लगातार पानी छोड़ने के कारण राजगंज ब्लॉक के मंतादारी, टाकीमारी, धूपगुड़ी, दुधुआ, वीरेन बस्ती जैसे तीस्ता के तटवर्ती आठ बस्ती, माल ब्लॉक के चापाडांगा व मैनागुड़ी के बासुसुबा बस्ती पानी में डूब गया है. बाढ़ प्रभावित करीब चार हजार लोग सरकारी तीन राहत शिविरों में आश्रय लिये हुए हैं. आज सिंचाई मंत्री ने बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा मंत्री ने तीस्ता नदी के राजगंज इलाके के गाजोलडोबा से मिलनपल्ली तक करीब 14 किलोमीटर एरिया में बांध के निर्माण का आश्वासन दिया .