– पति के अवैध संबंध को लेकर थी खफा – सास-ससुर गिरफ्तार, पति फरार हावड़ा. पति के अवैध संबंध व रोजाना के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने अपने तीन साल के बच्चे की हत्या करने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना आमता थाना अंतर्गत मुलकी चक गांव में शनिवार रात की है. मृत महिला का नाम रेखा पोड़ेल (24) व बेटे का नाम प्रिंस बताया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां शीतला सिंह ने दामाद व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस ने सास पुतुल पोड़ेल व ससुर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी पति शुभ्र पोड़ेल फरार है. क्या है घटना दंपती की शादी तीन साल पहले हुई थी. शुभ्र बस कंडक्टर है. मृतका की मां के अनुसार, दामाद का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. इसी कारण अक्सर झगड़े होते थे. शनिवार को भी दंपती के बीच कहासुनी हुई थी. उसी रात रेखा ने तकिया से बेटे का मुंह दबा कर उसे मार डाला. खुदकुशी करने के लिए रेखा ने अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं. इसके बाद उसने केरोसिन तेल उड़ेल कर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पायी. बाद में उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जांच मजिस्ट्रेट स्तर पर करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
बच्चे की हत्या कर मां ने लगायी फांसी (फो 4)
– पति के अवैध संबंध को लेकर थी खफा – सास-ससुर गिरफ्तार, पति फरार हावड़ा. पति के अवैध संबंध व रोजाना के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने अपने तीन साल के बच्चे की हत्या करने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह घटना आमता थाना अंतर्गत मुलकी चक गांव में शनिवार रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement