28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार गलतियां कर रही है कांग्रेस : भुईंया

कोलकाता. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक मानस भुईंया प्रदेश नेतृत्व से खुश नहीं हैं. उनकी नाराजगी इस स्तर पर जा पहुंची है कि उनके तृणमूल में जाने की खबरें भी तेजी से उड़ रही हैं. पर सबंग के विधायक ने पाला बदलने की बात से इनकार […]

कोलकाता. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधायक मानस भुईंया प्रदेश नेतृत्व से खुश नहीं हैं. उनकी नाराजगी इस स्तर पर जा पहुंची है कि उनके तृणमूल में जाने की खबरें भी तेजी से उड़ रही हैं. पर सबंग के विधायक ने पाला बदलने की बात से इनकार किया है. एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में श्री भुईंया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी गलती पर गलती किये जा रही है. 2011 में हुए गंठबंधन के समय अगर मेरी बात मान कर ममता बनर्जी से 98 सीट की मांग पर हम कायम रहते, तो आज हमारा यह हाल नहीं होता. 98 में से हम निश्चित रूप से 70 सीटें जीत जाते और तृणमूल कांग्रेस को 136 पर रोक देते. पर उस समय मुझ पर गंठबंधन विरोधी का तमगा चिपका दिया गया. प्रदेश कांगे्रस के कुछ नेताओं द्वारा वाम दलों के साथ गंठबंधन के प्रस्ताव का विरोध करते हुए श्री भुईंया ने कहा कि जो लोग यह सोचते हैं कि वाम दलों के साथ हाथ मिलाने से कांग्रेस का भला होगा, वह मूखार्ें की जन्नत में रहते हैं. कांग्रेस विधायकों को मुख्यमंत्री से मिलने से रोकने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के फैसले को असंसदीय बताते हुए श्री भुईंया ने कहा कि मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श न करना, उनके साथ बात नहीं करना, यह कहां का तुक है. संसदीय राजनीति में ऐसा नहीं होता है. कई कांग्रेस विधयाकों के पार्टी छोड़ने के लिए प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेवार ठहराते हुए श्री भुईंया ने कहा कि 11 विधायक चले गये. यह काफी दु:ख है. पार्टी में टूट रोकने के लिए बिल्कुल ब्लॉक स्तर पर जा कर पार्टी कर्मियों के साथ विचार-विमर्श करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें