27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 को होगी सलाहकार समिति की बैठक

कोलकाता. टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री भले ही ये दावा कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोच की नियुक्ति के लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं है और अगर जरूरत पड़ी, तो वह मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं. पर हकीकत तो यह है कि बीसीसीआइ ने […]

कोलकाता. टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री भले ही ये दावा कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोच की नियुक्ति के लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं है और अगर जरूरत पड़ी, तो वह मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं. पर हकीकत तो यह है कि बीसीसीआइ ने डंकन फ्लेचर के उत्तराधिकारी को तलाश करने का काम शुरू कर दिया है. एक कार्यक्रम में शामिल होने महानगर आये बीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोच की खोज के मुद्दे पर बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली व वीवीएस लक्ष्मण इस मुद्दे पर जल्द ही विचार-विमर्श करनेवाली है. श्री ठाकुर के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए अगर हमें कोई उपयुक्त उम्मीदवार मिलता, तो बीसीसीआइ उस नाम को क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ साझा करेगी. समिति की पहली बैठक छह जून को कोलकाता में हुई थी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व समिति के सदस्य सौरभ गांगुली के अनुसार सलाहकार समिति की अगली बैठक 29 जुलाई को होने की संभावना है. बैठक का एजेंडा व स्थान का फिलहाल निर्णय नहीं हुआ है. पर इस बैठक में कोच के मुद्दे पर विचार-विमर्श हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें