पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा नयी दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा शनिवार को घोषित किये गये प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में दिल्ली की शारीरिक रुप से निशक्त आइआरएस अधिकारी इरा सिंघल ने पहला स्थान हासिल किया और उनके साथ ही शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा रहा.यूपीएससी द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार 29 साल की इरा सिंघल ने सामान्य श्रेणी में पहला, केरल की रहने वाली रेणु राज ने दूसरा और दिल्ली की ही एक और भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी निधि गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया.दिल्ली की रहने वाली एक और महिला वंदना राव ने चौथा स्थान हासिल किया जबकि आइआरएस (आयकर कैडर) अधिकारी सुहर्ष भगत ने पांचवां स्थान हासिल किया.यूपीएससी के अनुसार विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 1,236 उम्मीदवारों की सिफारिश की गयी है जिनमें 590 सामान्य श्रेणी, 354 अन्य पिछड़ा वर्ग, 194 अनुसूचित जाति और 98 अनुसूचित जनजाति के हैं.इरा ने कहा, ‘मैं सच में बहुत खुश हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा. मैंने बस परीक्षा की तैयारी की थी. मैं आइएएस अधिकारी बनना चाहती थी. मैं शारीरिक रुप से निशक्त लोगों के लिए कुछ करना चाहती हूं.’ अपने पहले ही प्रयास में परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली रेणु राज ने तिरुवनंतपुरम से कहा, ‘मैं नतीजे के बारे में जानकार बहुत खुश हूं. मैं पिछले एक साल से परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
Advertisement
यूपीएससी परीक्षा के नतीजे घोषित
पहले चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा नयी दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा शनिवार को घोषित किये गये प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा के नतीजों में दिल्ली की शारीरिक रुप से निशक्त आइआरएस अधिकारी इरा सिंघल ने पहला स्थान हासिल किया और उनके साथ ही शीर्ष चार स्थानों पर महिलाओं का कब्जा रहा.यूपीएससी द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement