21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचआइटी के रोटेरैक्ट क्लब को 16 अवॉर्ड मिले

फोटो पांच पर-कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआइटी) के रोटेरेक्ट क्लब ने रोटेरेक्ट डिस्ट्रक्टि 3291 का बेस्ट क्लब अवॉर्ड जीत कर एक अलग पहचान बनायी है. एचआइटी के लिए गर्व की बात है कि डिस्ट्रक्टि अवॉर्ड समारोह में 30 क्लबों के बीच एचआइटी के रोटेरेक्ट क्लब को बेस्ट क्लब का अवॉर्ड दिया गया. डिस्ट्रक्टि अवॉर्ड […]

फोटो पांच पर-कोलकाता. हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआइटी) के रोटेरेक्ट क्लब ने रोटेरेक्ट डिस्ट्रक्टि 3291 का बेस्ट क्लब अवॉर्ड जीत कर एक अलग पहचान बनायी है. एचआइटी के लिए गर्व की बात है कि डिस्ट्रक्टि अवॉर्ड समारोह में 30 क्लबों के बीच एचआइटी के रोटेरेक्ट क्लब को बेस्ट क्लब का अवॉर्ड दिया गया. डिस्ट्रक्टि अवॉर्ड समारोह में 2014-2015 के लिए एचआइटी के रोटेरेक्ट क्लब को कुल 16 अवॉर्ड मिले हैं. इसमें हेरिटेज इंस्टीट्यूट की बी.टेक छात्रा रामयानी मुखर्जी को बेस्ट प्रेसीडेंट इन रोटरेक्ट डिस्ट्रक्टि 3291 व बी. टेक के छात्र स्वर्ण दीप विश्वास को बेस्ट सचिव का अवॉर्ड मिला. बी.टेक की छात्रा शायंतनी राय को सबसे ज्यादा लोकप्रिय रोटेरेक्टर व आउटस्टैडिंग रोटेरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. समुदाय सेवा में बेस्ट क्लब व यौन कर्मियों के लिए चलाये गये प्रोजेक्ट के लिए बेस्ट प्रोजेक्ट का अवॉर्ड मिला. बेस्ट इंटरनेशनल सर्विस प्रोजेक्ट, बेस्ट क्लब इन बेसिक एजुकेशन एंड लिटरेसी, क्लब विथ बेस्ट बुलेटिन, मोस्ट पॉपुलर क्लब सहित 16 पुरस्कार दिये गये. इस मौके पर हेरीटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के सीइओ पी के अग्रवाल ने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि हमारे छात्रों की मेहनत रंग लायी. छात्रों ने संगठित रूप में सामाजिक हित में कई प्रोजेक्ट तैयार किये. कार्यकारी निदेशक प्रबीर राय, हेरिटेज इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल प्रो. प्रणय चौधरी, रजिस्ट्रार शोभेन राय, उप रजिस्ट्रार अरविंद श्रीवास्तव, क्लब के एकेडमिक सलाहकार क्लेटन मोसेस सहित संस्थआन के फैकल्टी सदस्यों व अन्य शिक्षकों ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए छात्रों को प्रेरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें