कोलकाता: अलीपुर कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेल वापस ले जाते समय सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर अदालत परिसर से एक कैदी भाग निकला. घटना अलीपुर कोर्ट परिसर में मंगलवार दोपहर घटी. फरार आरोपी का नाम गणोश मल्लिक (23) है. वह अलीपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी था. वर्ष 2011 के दिसंबर महीने में उसे कोलकाता पुलिस के स्नैचिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. गणोश की सुरक्षा में रिजर्व फोर्स के सर्जेट अशोक सेन के नेतृत्व में कांस्टेबल विकास क्षेत्री व आशीष धर सहित तीन जवान तैनात थे. घटना के बाद तीनों पर काम में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय जांच शुरू की गयी है.
कब घटी घटना : संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि अलीपुर सेंट्रल जेल से आरोपी गणोश को सुनवाई के लिए अलीपुर कोर्ट लाया गया था. सुनवाई के बाद दोपहर 2.25 के करीब अन्य कैदियों के साथ प्रिजनर वैन में चढ़ते समय वह अचानक जेब से मिर्च पाउडर निकालकर एक कांस्टेबल की आंखों में फेंक दिया और भाग निकला. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है. अलीपुर थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
कब दबोचा गया था आरोपी : उसकी गिरफ्तारी को लेकर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गत सात जुलाई को भवानीपुर इलाके में एक छिनताई की घटना व 13 दिसंबर को पर्णश्री इलाके में दो छिनताई की घटना के सिलसिले में उसे तारातल्ला के गोरागाछा लेन से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से वह सुनवाई प्रक्रिया चलने के कारण अलीपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में था.
घटना की विभागीय जांच शुरू : मामले पर डीसी (रिजर्व फोर्स) अशोक विश्वास ने बताया कि एक कैदी के पास मिर्च पाउडर कहां से आया इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा गणोश की सुरक्षा के लिए तैनात तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी काम में लापरवाही बरतने के तहत विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है. दोषी पाये जाने पर तीनों को निलंबित किया जायेगा. पुलिस का दावा है कि जल्द ही गणोश को पकड़ लिया जायेगा.