कोलकाता: पावरग्रिड के कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में 13 सितंबर से 1 अक्तूबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया. 13 सितंबर को कंपनी के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक एसके गुप्ता ने पखवाड़ा का उदघाटन किया था.
कर्मचारियों में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पखवाड़ा के दौरान आशु भाषण, प्रशासनिक शब्दावली व हिंदी में नोटिंग और ड्राफ्टिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मंगलवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्र म में सुरेंद्र नाथ कॉलेज (सांध्य) के एसोसिएट प्रोफेसर प्रेमशंकर त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने हमें अपनी भाषा का निरंतर प्रयोग कर अपनी संस्कृति को बचाये रखने पर विशेष जोर देने को कहा. कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि तथा कार्यपालक निदेशक ने पुरस्कार प्रदान किया.