-कोलकाता पुलिस के इतिहास में पहली बार 2010 में क्रेडिट कार्ड नकल कर 24 लाख ठगी का दर्ज हुआ था मामला-इस मामले में पहली बार कोलकाता पुलिस ने किया था तीन नाइजेरियन को गिरफ्तार-23 फरवरी 2010 को शेक्सपीयर सरणी थाने में बैंक ने दर्ज करायी थी शिकायत -एक आरोपी को 10 व अन्य दो को तीन व सात साल की सजाकोलकाता. कोलकाता पुलिस के इतिहास में पहली बार क्रेडिट कार्ड का क्लोन तैयार कर उससे बैंक से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत 2010 के फरवरी में दर्ज करायी गयी थी. इसकी जांच में बैंक फ्रॉड विभाग की टीम ने कुल तीन नाइजेरियन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पीटर ओरेन्वी (33), वैंसन ओलाडेटन एैडम्स (35) और इज्वेदोकुन ताइनो जेम्स (35) हैं. इस मामले की सुनवाई में अदालत ने मंगलवार को तीनों को दोषी पाया और एक आरोपी को 10 साल और अन्य दो आरोपियों को तीन व सात साल की सजा सुनायी. मामले पर कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि कोलकाता पुलिस में पहली बार इस तरह का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें इंटरनेट से जानकारियां खरीद कर नकली क्रेडिट कार्ड तैयार कर स्कीमिंग मशीन से उसमें उन जानकारियों को डाल कर उस नकली क्लोन क्रेडिट कार्ड से आसानी से बैंक को चूना लगाया जा रहा था. पूरे मामले की जांच में तीन नाइजेरियन को गिरफ्तार किया गया था. सुनवाई में अदालत ने तीनों को दोषी करार दिया और सजा सुनायी.
Advertisement
क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी : तीन नाइजेरियन दोषी करार
-कोलकाता पुलिस के इतिहास में पहली बार 2010 में क्रेडिट कार्ड नकल कर 24 लाख ठगी का दर्ज हुआ था मामला-इस मामले में पहली बार कोलकाता पुलिस ने किया था तीन नाइजेरियन को गिरफ्तार-23 फरवरी 2010 को शेक्सपीयर सरणी थाने में बैंक ने दर्ज करायी थी शिकायत -एक आरोपी को 10 व अन्य दो को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement