सूत्रों के अनुसार पियाली निवासी दिलीप हालदार के घर सोमवार की रात दस बजे के करीब पांचों आरोपी पुलिस बनकर पहुंचे थे और स्वयं को उन्होंने बताया कि वह लालबाजार पुलिस मुख्यालय से आये है. इन पांचों पर आरोप है कि इन्होंने दिलीप हालदार के घर में घुसकर तलाशी ली. विरोध करने पर उनके पुत्र मिठुन के साथ मारपीट भी की.
इतना ही नहीं इन लोगों ने घर की महिलाओं के साथ भी र्दुव्यवहार किया. जबकि गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार दिलीप हालदार जमीन की दलाली का काम करते हैं और इनलोगों ने एक जमीन लेने के लिए उन्हें सात लाख रूपये अग्रिम राशि दी थी. लेकिन काफी महीने बीतने के बाद भी उन्हें न तो जमीन मिली और न ही रुपये. सोमवार की घटना के पीछे नकली पुलिस बनने के पीछे यही मुख्य वजह थी.